रामेश्वर उरांव ने रथ मेला के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया

रांची: राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राजधानी रांची के ध्रुवा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचे और आगामी 10 जून को होने वाले रथ मेला के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।

वहीं मंदिर में उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और राज्य की खुशहाली और उन्नति की कामना की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रथ मेला में पूरे राज्य से लाखों से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, ऐसे में जायजा लेने के बाद जो इंतजाम अब तक दिखे हैं वे संतोषजनक हैं।

Share with family and friends: