Ramgarh : रामगढ़ जिले के विभिन्न जगहों के अवैध मुहानों को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई। आज अहले सुबह से ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में अवैध मुहाने बंद किया गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा दूंगा कहकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार…
Ramgarh : उपायुक्त ने अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया
जिसमें अवैध खनन पर रोक को लेकर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी एवं खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक के नेतृत्व में रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के बसंतपुर क्षेत्र में विभिन्न अवैध मुहानों को सुबह से ही बंद करने का कार्य प्रारंभ किया गया जो अलग-अलग जगहों पर गठित टीम के द्वारा संचालित अवैध मुहानों को बंद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत सरकार की बड़ी सौगात, राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ…
मौके पर अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग स्थलों पर अवैध मुहानों को चिन्हित किए गए मुहानों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए बंद करने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया। जिले के अलग-अलग क्षेत्र में भी अभियान मोड पर सभी अवैध मुहानों को बंद करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी नितेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
एहसान मंजर की रिपोर्ट–