Advertisment
Sunday, October 12, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सांसद पप्पू ने कहा- सीट शेयरिंग कोई महत्वपूर्ण नहीं, ज्यादा मायने रखती है बिहार की जनता

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान करीब एक हफ्ते होने के करीब है लेकिन दोनों महागठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। दोनों गठबंधनों में मथापच्ची चल रही है। इस बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बड़ी बात कही दी है। उन्होंन पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीट शेयरिंग कोई महत्वपूर्ण नहीं है बिहार की जनता महागठबंधन की लिए महत्वपूर्ण है। पप्पू ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस भी महत्वपूर्ण है और हमलोग सरकार भी बनाने जा...

“हर घर स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जन आंदोलन है-राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार

Ranchi: मोरहाबादी मैदान में आज आयोजित “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी – विकसित भारत @2047” मैराथन के अवसर पर झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतिभागियों, आयोजकों और नागरिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन राष्ट्र चेतना, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना का प्रतीक है। स्थानीय उत्पादों को मिलता है प्रोत्साहन: राज्यपाल ने इस जन-जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी” का यह आह्वान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के उस विचार को साकार...

Land for Jobs Case : लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली के लिए हुए रवाना, कल है पेशी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज यानी थोड़ी देर पहले पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इन तीनों की कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। कल इसको लेकर फैसला आ सकता है। इस मामले में फैसला सुरक्षित रखा था और अब सोमवार को सीबीआई के विशेष जज अपना फैसला...

Ramgarh: बीडीएस क्वार्टर में कब्जा जमाए लोगों को दरवाजा तोड़कर निकाला गया, चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Ramgarh: जिले के सीसीएल अरगड्डा सुभाष नगर डबल स्टोरी बीडीएस 39 क्वार्टर का कब्जा मामला दूसरे दिन मंगलवार को भी काफी सुर्खियों में रहा। इससे पहले सीसीएल सुरक्षा विभाग क्वार्टर कब्जा हटाने में असफल रहा था। लेकिन दूसरे दिन पूरे अरगड्डा क्षेत्र से महिला पुरुष होमगार्ड के दल के साथ सुभाष नगर अवैध कब्जा क्वार्टर को छुड़ाने के लिए पहुंचे, लेकिन यहां हाई वोल्टेज ड्रामा आरंभ हो गया।

Ramgarh: कब्जा जमाए लोगों को दरवाजा तोड़कर निकाला गया

कब्जा जमाए महिलाओं द्वारा पूरे डबल स्टोरी कॉलोनी ब्लॉक के निचले तले से ऊपर तल्ला जाने वाले दरवाजे को बंद कर दिया गया। हो हल्ला मचाया गया। काफी खींचतान के बाद दरवाजा तोड़कर सुरक्षा कर्मी अवैध क्वार्टर कब्जा के दरवाजे तक पहुंचे, लेकिन क्वार्टर का दरवाजा अंदर से बंद रखा गया था, जिसके लिए भी दरवाजा क्षतिग्रस्त करना पड़ा, जबकि सामने अवरोध बनकर खड़ी महिलाओं को होमगार्ड महिला जवानों द्वारा खींचकर हटाना पड़ा।

इससे पहले अवैध कब्जा जमाए महिलाओं ने बीडीएस क्वार्टर 39 के अंदर उत्पात मचा दिया। स्विच बोर्ड अलमारी दरवाजा बाथरूम की सभी जगह पर तोड़फोड़ कर दी। सूत्रों की माने तो इस दौरान सुरक्षा विभाग के इंचार्ज के साथ भी काफी बदसलूकी की गई। धक्का मुक्की और गालियों की बौछार भी की गई। जैसे ही यह सूचना क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक कच्छप को लगी, वे क्वार्टर कब्जा स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया।

Ramgarh: चला हाई वोल्टेज ड्रामा

इधर बताया जाता है कि गिद्दी ए, रेलीगढ़ा के होमगार्ड महिला जवानों के साथ कब्जा किए क्वार्टर महिलाओं की झड़प भी हुई। सीसीएल कार्रवाई को भारी पड़ता देख क्वार्टर से सामान हटाने की बातें सामने आए, लेकिन एक माल वाहक आने के बाद चंद मिनट के पश्चात तुरंत वापस लौट गया। वहीं सूचना के बाद रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद क्वार्टर कब्जा किये लोग बाहर निकले, जबकि सीसीएल क्वार्टर कब्जा करवाने वाले फरार हो गए।

बताया जाता है कि लाख रुपये से ऊपर की बंदर बांट होने के बाद यह क्वार्टर अफरा तफरी, बदसलूकी और विधायक के नाम की धौंस दिखाकर कब्जा करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा था, जिसे सीसीएल सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन कार्रवाई कर असफल बना दिया, इस कार्रवाई के दौरान दरवाजे, क्वार्टर के अंदर कई सामान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Ramgarh: पुलिस बल रहा मौजूद

वहीं सुरक्षा विभाग ने बताया कि पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए आवेदन देने को कहा गया है। मौके पर सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक कच्छप, रामगढ़ थाना के प्रभारी, जीएम यूनिट के एएसएसआई जितेंद्र, कोलयरी सिरका सुरक्षा प्रभारी राजू राम, एसएसआई उमेश रविदास, गिद्दी ए सुरक्षा के मदन, शंकर, रेलीगढ़ा एएसएसआई राजू समेत कई पुलिस, महिला होमगार्ड के जवान शामिल थे।

रविकांत की रिपोर्ट

Related Posts

Ramgarh: शरद पूर्णिमा पर बांग्ला समाज ने धूमधाम से कोजागोरी लोक्खी...

Ramgarh: शरद पूर्णिमा के अवसर पर जिले के कोयला क्षेत्र गिद्दी ‘ए’ दुर्गा मंडप परिसर में सोमवार देर शाम बांग्ला समाज की ओर से...

रेलवे ट्रैक पर युवक का कटा शव बरामद, जांच में जुटी...

Ramgarh: जिले के बरकाकाना–अरगड्डा रेलवे ट्रैक पर सोमवार सुबह एक युवक का कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह शव...

Ramgarh: दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Ramgarh: डाड़ी के थाना गिद्दी क्षेत्र वासरी कॉलोनी में शुक्रवार दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें एक सतकड़िया निवासी युवक की मौत...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel