Ramgarh : सीबीआई के द्वारा सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी ‘सी’ कोलियरी रोड सेल भ्रष्टाचार मामले को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में सीबीआई ने बीते 26 जून 25 को एफआईआर दर्ज किया था, जबकि पहले 26 फरवरी 25 को सीबीआई जॉइंट सेक्रेटरी राजीव रंजन के नेतृत्व में कोलयरी गिद्दी ‘सी’ रेलीगड़ा में छापेमारी अभियान चलाया था, जिसमें भ्रष्टाचार के सुराग मिले थे.
भ्रष्टाचार मामले में आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था, इसमें सुरक्षा अधिकारी सह डिस्पैच ऑफिसर अनिल कुमार, क्लर्क दीपक, सुरक्षा प्रहरी नरेश लिफ्टर मोहम्मद सद्दाम, इसराइल अंसारी, अजय कुमार दास, मोहम्मद तबारक, अरुण लाल शामिल हैं.
Ramgarh : एक अभियुक्त अभी भी फरार
बीते दिन सीबीआई जांच पड़ताल पूछताछ के लिए रांची कार्यालय सभी अभियुक्तों को बुलाया गया था. इनमें से एक अभियुक्त अजय कुमार दास फरार बताया जा रहा है. जांचोंपरांत सीबीआई के विशेष अदालत ने सात लोगों को प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई की कार्रवाई के बाद सीसीएल के अधिकारियों लोकल सेल से जुड़े लिफ्टरो, डीओ होल्डरो, सेल के लोगों में हड़कंप व्याप्त है.
बताया जाता है कि कोलयरी गिद्दी सी लोकल सेल मामले में मोबाइल ऑनलाइन 16 लाख 7 हजार 260 रुपया का अवैध लेनदेन किया गया था, जिस पर सीबीआई ने सभी अभियुक्तों से जवाब तलब किया, संतोषजनक का जवाब नहीं मिलने पर सीबीआई ने कार्रवाई कर दी, अब आगे सीबीआई के जांच में भ्रष्टाचार की बड़ी मछली कब तक जांच के घेरे में आती है, वो देखना दिलचस्प होने वाला है, हालांकि सीबीआई की जांच अब कोलयरी गिद्दी ए, गिद्दी सी से होते हुए कोलियरी रेलीगड़ा रोड सेल भ्रष्टाचार में कब तक पहुंचती है, वो भी आगे पता चल जाएगा.
रविकांत की रिपोर्ट—
Highlights
















