Ramgarh: सीसीएल सिरका परियोजना के नया कोल डंप से कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोग किसी भी समय कोयला चोरी करने के लिए बोरी-झोड़ी, तसला और बच्चों के साथ पहुंच रहे हैं। इससे बच्चों में भी गलत संदेश जा रहा है।
Highlights
Ramgarh: सीसीएल सिरका कोल डंप से कोयले की चोरी
सुरक्षा विभाग के पास मौजूद कर्मी कोयला चुनने आए लोगों को लगातार मना कर रहे हैं, लेकिन कोयला चुनने वाले सुनने को तैयार नहीं है। वहीं स्थानीय प्रबंधन भी कोयला चोरी रोकने के लिए कोई और व्यवस्था नहीं कर पा रही है। इसके कारण स्थिति प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। अगर ऐसा ही रहा तो सीसीएल कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है।
रविकांत की रिपोर्ट