Ramgarh: ब्लास्टिंग के दौरान एक कर्मी की मौत – जिले के बरकासयाल क्षेत्र उरीमारी खुली खदान में ब्लास्टिंग की चपेट में आने से एक सीसीएल कर्मी की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना के बाद उपस्थित सीसीएल कर्मियों ने दोनों को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान महेश कुमार नामक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
Ramgarh: ब्लास्टिंग के दौरान एक कर्मी की मौत
जानकारी अनुसार, उरीमारी खदान में कार्यरत महेश कुमार, पता रीवर साईड शिवनगर बीटीटी आई निवासी और राधा देवी उरीमारी निवासी ड्यूटी के दौरान ब्लास्टिंग की चपेट में आ गई और दुर्घटना में महेश कुमार की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों का अस्पताल परिसर में रो-रोकर बुरा हाल है।
रविकांत की रिपोर्ट
Highlights