Ramgarh: सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सिरका परियोजना कार्यालय में एक दर्जन कुर्सियां बदलने का सिलसिला आरंभ हो चुका है। इसके लिए प्रबंधन ने 2 से 3 पत्र जारी कर बाबुओं का तबादला इधर से उधर कर दिया है।
Highlights
Ramgarh: आधा दर्जन बाबुओं का हुआ टेबल ट्रांसफर
सूत्रों की माने तो प्रबंधन ने आधा दर्जन से भी अधिक ऑफिस-कलर्क का टेबल ट्रांसफर कर दिया है। इससे कुर्सियों पर जमें बबुओं में हलचल व्याप्त है। चर्चा है कि हाजिरी घर, सीएमपीएफ, पर्सनल के ऐसे कुर्सी पर काबिज कुछ बाबू थे, जो 24 वर्षों से भी अधिक समय से इस कुर्सी में बैठे हुए थे।
Ramgarh: चौक चौराहों पर चर्चाओं का दौर शुरू
आशंका जताई जा रही है कि प्रबंधन सिरका लोकल सेल चालू होने के बाद जैसे ही जांच एजेंसियों की दस्तक कोलियरी सिरका क्षेत्र में होती है, तो इससे पहले प्रबंधन अपनी कुर्सी वाली खामियों को ठीक ठाक करना चाहती है। इससे जांच से बचने और जवाबदेही से बचा जा सकें। वहीं कोलियरी सिरका कार्यालय परिसर व चौक चौराहों पर फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
रविकांत की रिपोर्ट