Dhanbad Breaking : धनबाद से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंस खान गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 पिस्टल और जिंदा बम सहित कई सामान भी बरामद किया है।
Dhanbad Breaking : 1 पिस्टल 4 जिंदा गोली सहित कई सामान बरामद
पकड़े गए अपराधियों में आजाद आलम, गोलू रवानी, सोनू कुमार नायक और सचिन यादव हैं शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

DSP विधि व्यवस्था नौसाद आलम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इनकी गिरफ्तारी एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई है। एसएसपी के निर्देश पर मटकुरिया इलाके में छापेमारी करते हुए प्रिंस खान गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1 पिस्टल 4 जिंदा गोली,चार जिंदा बम एक मोबाईल फोन भी जब्त किया है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट–