Ramgarh: जिले के सीसीएल कोलियरी गिद्दी ‘ए’ एक्सवेशन में रविवार उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक साथ काम के दौरान तीन कर्मी फिटर उतम कुमार, हेल्पर बबलू, प्रमोद कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी कर्मियों को तुरंत गिद्दी के आदर्श चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
बताया जाता है कि जांच के दौरान कर्मियों का हाई ब्लड प्रेशर बढ़ गया था। कहा जा रहा है कि इस प्रकार की हालत प्रबंधन के द्वारा दिए गए कार्य प्रेशर के कारण सामने आया है, लेकिन इलाज होने पर सभी कर्मी फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
Ramgarh: मजदूरों में रोष व्याप्त
जानकारी के मुताबिक, प्रबंधन मजदूरों का नियमित रूप से मेडिकल चेकअप नहीं करवाता है, जिस कारण कामगारों की तबीयत अक्सर खराब होने की संभावना उत्पन्न हो जाती है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी। इसे लेकर दर्जनों मजदूरों में भी रोष व्याप्त हैं।
रविकांत की रिपोर्ट
Highlights