Ramgarh: जिले के सीसीएल सुरक्षा विभाग के द्वारा कोलियरी सिरका नया कोयला स्टॉक के आसपास अभियान चलाकर छुपाकर रखे गए करीब 11 टन कोयला को जब्त किया गया है, जिसे ट्रक में रखवाकर बंद सीएचपी सिरका कोयला स्टॉक में जमा करवाया गया है। अभियान में सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी, इंस्पेक्टर सह प्रभारी सिरका राजू राम, हवलदार सिरका गंगा राम, हवलदार जीएम ऑफिस भैया लाल, होपना मरांडी, प्रहरी आकाश, लीलामण समेत कई उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट

