Ramgarh: जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र की परियोजना सिरका के नया कोयला डिपो से लगातार सैकड़ों की संख्या में कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी का मामला सामने आ रहा है। इस पर नकेल कसने में स्थानीय सिरका प्रबंधन पूरी तरह से फेल दिखाई दे रहा है। प्रतिदिन सुबह होते ही कोयला चोरी करने के लिए कई महिला, पुरुष सैकड़ों की तादाद में कोयला डंप पहुंच जाते हैं। इसके बाद सैकड़ों लोग सीमेंट की बोरियों, बांस और लोहे की टोकरियों में कोयला ले जाते हैं।
Highlights
Ramgarh: नया कोयला डंप से हो रही कोयला चोरी
वहीं सुरक्षा कर्मियों का सिरका में घोर अभाव है। इसके कारण इक्का-दुक्का सुरक्षाकर्मी बड़े तादाद में आने वाले कोयला चोरों को रोकने में असफल हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन हजारों रुपये मूल्य की कोयला चोरी कर ली जा रही है। नया कोयला डंप सिरका में कुछ जगहों पर कोयले के डंप से आग के धुएं भी निकलते दिखाई दे रहा है, जो दुर्घटना की ओर भी इशारा कर रहा है।
रविकांत की रिपोर्ट