Ramgarh : रामगढ़ जिले के कोलयरी सिरका के चाणक टोला में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने रैयत विस्थापितों के साथ एक बैठक आयोजित की. इसकी अध्यक्षता संजय महतो व संचालन गोपी प्रजापति ने किया. बैठक में 9 सूत्री पहलुओं पर विचार रखे गए.
ये भी पढ़ें- Dhanbad Suicide : पेड़ से लटका मिला ECL कर्मी का शव, जांच में जुटी पुलिस
Ramgarh : रैयतो को 100% रोजगार देने की उठी मांग
जिनमें विभिन्न खातों का रसीद काटने का आदेश देने, आउटसोर्सिंग में यहां के रैयतो को 100% रोजगार देने, ग्रामीण इलाकों में पानी की समुचित व्यवस्था करने, स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था करने, बच्चों को स्कूल बस उपलब्ध कराने, सीएसआर फंड के तहत ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य रोजगार रोड नाली का काम करने, जमीन के बदले नौकरी और रोजगार देने, खनन के बाद जमीन को लेबल करने, रैयतो के जमीन वापस करने, उजड़ने से पहले पुनर्वास की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें-Ranchi : टॉप फ्लोर से ट्रॉली टूटकर गिरी जमीन पर, मौके पर ही शख्स की मौत, ग्रामीणों ने कर दी…
अवसर पर जेएलकेएम के जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, लीलावती देवी, गुड्डी देवी, सीता देवी, पवन महतो, भीम महतो, बबन उरांव, संतोष महतो, रमेश करमाली, संतोष प्रजापति, धर्मनाथ महतो, करमचंद महतो, बालकिशुन महतो, मनोज महतो, भुवनेश्वर महतो, प्रदीप बेदिया, राधिका देवी, बसंती देवी, रीना देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
रविकांत की रिपोर्ट–
Highlights