Ramgarh : रामगढ़ जिले के राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यालय में यूनियन के महामंत्री ओम प्रकाश सिन्हा ,सहायक महामंत्री विशेश्वर ठाकुर, केंद्रीय उपाध्यक्ष नूतन सहाय, केंद्रीय सचिव मनोज गुप्ता के उपस्थिति में यूनियन के नेता प्रदीप रजक को अरगड्डा क्षेत्र का सचिव के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया.
Highlights
Ramgarh : प्रदीप रजक यूनियन के जुझारू एवं कर्मठ नेता हैं-ओमप्रकाश सिंह
अवसर पर यूनियन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदीप रजक यूनियन के जुझारू एवं कर्मठ नेता हैं. इन्होंने अरगड्डा एरिया में संगठन को बढ़ाने का काम किया है. साथ ही मजदूरों की हर समस्या को लेकर प्रबंधन से लड़ते रहे हैं. उनकी निष्ठा को देखकर केंद्रीय कमेटी के निर्णय पर इन्हें अरगड्डा एरिया में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. आशा जताया कि इसी तरह यूनियन को आगे बढ़ने का काम करते रहेंगे.
अवसर पर बधाई देने वालों केंद्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह चंदेल, केंद्रीय सचिव रोहित कुमार, मनोज गुप्ता, जगदीश बेदिया, इंद्रजीत पटेल,दिगंबर रजक, राजू विश्वकर्मा,मनोज राम,संतोष गुप्ता,बिरजा बेदिया, संतोष राम,विक्की रेन,बलविंदर कौर, गोपाल शर्मा,अमित राम, महेंद्र तूरी,धर्मेंद्र लोहारा आदि लोग शामिल थे.
रविकांत की रिपोर्ट–