रामगढ़: मजदूरों के बकाये के भुगतान को लेकर आंदोलन जारी, कल से करेंगे कोयला खनन कार्य को बाधित

रामगढ़

रामगढ़. सीसीएल अरगड्डा प्रक्षेत्र के कोलियरी सिरका कोलियरी लोकल सेल के डिस्पैच का काम 56 घंटे से बाधित है। इससे कोयला प्रोडक्शन महीने में सीसीएल को प्रति दिन लाखों का नुकसान हो रहा है। लोकल सेल मजदूर बेरोजगार हैं। यहां लोकल सेल संचालन समिति व रैयत विस्थापित मोर्चा सिरका के बैनर तले सितंबर 2024 से बकाया मजदूरी को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।

इस संबंध में सेल संचालन समिति के राजेश बेदिया ने बताया कि अब तक के आंदोलन और प्रबंधन के नाकारात्मक रुख को देखते हुए उग्र आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत कल से सिरका कोयला खनन कार्य को भी बाधित किया जाएगा। मौके पर आंदोलनरत भुवनेश्वर बेदिया, कालीचरण महतो, मदन राम, मुखलाल बेदिया, रूपन गोप, छोटेलाल महतो, बाल किशुन महतो, इरफान खान, अर्जुन बेदिया, त्रिवेणी कुम्हार, बादल, राजू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

रामगढ़ से रविकांत की रिपोर्ट

Share with family and friends: