रामगढ़ की युवती को प्रेम करना पड़ा महंगा,लोगों ने किया हुक्का-पानी बंद

रामगढ़: पतरातू प्रखंड के हेहल गांव की युवती को प्रेम करना महंगा पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटेलाल करमाली की पुत्री पिछले दिनों अपने मित्र के साथ घर से कहीं चली गयी थी. जिसके उपरांत इसकी सूचना बरकाकाना ओपी को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक-युवती को बरामद किया. बरामदगी के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पुछ-ताछ की. जहां दोनों को नाबालिग मानते हुए दोनों के परिजनों के आपसी रजामंदी से उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया.

इसके बाद युवती के परिजनों का ग्रामीणों ने सामाजिक बहिष्कार कर दिया. युवती के परिजनों की मानें तो सामाजिक स्तर पर उनके परिवार का बहिष्कार किया गया है. जिसके बाद उनके परिवार पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गयी हैं. उन्हें सरकारी कुएं से पानी नहीं लेने दिया जा रहा है. जिससे उन्हें कई तरह की समस्या और यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार के परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है, तो उनके परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से आत्मदाह कर लेगे.

इस संबंध में बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. शिकायत प्राप्त होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं रामगढ़ नगर परिषद् के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा ने कहा कि मामले के संबंध में जानकारी मिली है. इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों की बात को सुनने के बाद, सामाजिक स्तर पर सुलह कराने का प्रयास किया जाएगा. मामले में सुलह हो जाता है, तो ठीक है, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनायी जाएगी. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.

रिपोर्ट- मुकेश सिंह

सफलता के गलत आंकड़ें पेश करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ पासवा करेगी कानूनी कार्रवाई  

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − eight =