मुंबई : रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की जोड़ी बी टाउन में फेमस जोड़ी में से एक है. काफी लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली और हाल ही में दोनों को एक बेटी भी हुई है. 6 नवंबर 2022 को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर एक नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया. बेटी का नाम अनाउंस करते हुए आलिया ने बताया कि उनकी बेटी का नाम उन्होंने राहा रखा है. जिसके बाद हर कोई आलिया और रणबीर की बेटी के झलक के लिए आस लगाये बैठे हैं.
बेटी के जन्म लेने पर रणबीर ने कही ये बात
पिता बनने के बाद रणबीर की जिंदगी में क्या बदलाव आया है, इसपर एक्टर ने अपने दिल की बात कही. पिता बनने के बाद एक्टर पहली बार किसी बड़े इवेंट में नजर आए. एक्टर ने बताया, यह हमारे जीवन का एक बहुत ही रोमांचक समय है. हम कुछ साल पहले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड थे और अब हम माता-पिता है. अभी मैं ‘मेरी बेटी’ कह रहा हूं, लेकिन जब मैं ‘बेटी’ शब्द कहता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि ‘वाह, यह क्या है?’ अभी मेरे दिमाग में तारे हैं.
रणबीर कपूर: काम को करेंगे बैलेंस
राहा को देख रेख करते हुए अपने काम को मैनेज करने की बात को लेकर रणबीर ने बताया कि मैं वैसे भी इतना काम नहीं करता, मैं काम करता हूं साल में लगभग 180-200 दिन. आलिया भट्ट बहुत अधिक काम करती हैं और मुझसे कहीं अधिक व्यस्त रहती हैं. लेकिन हम इसे बैंलेस करेंगे. जब वह काम करेंगी तो शायद मैं ब्रेक लूंगा. जब मैं काम लेता हूं, वह एक ब्रेक लेंगी.
कैसे खेलेंगे बेटी के साथ फुटबॉल
रणबीर कपूर से यह भी पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनके लिए क्या बदलाव आया है. एक्टर ने कहा, मैं सोच रहा था कि मुझे इतना समय क्यों लगा. मुझे पहले ही पिता बन जाना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने अपनी सबसे बड़ी असुरक्षा को साझा करते हुए कहा कि जब उनके बच्चे 20 साल के होंगे, तो वे 60 साल के होंगे. क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा?