Ranchi : पूरे देशभर में 1 जुलाई से लागू हुए 3 नये कानून आज से लागू हो गये हैं। इसके तहत रांची जिले में आज पहला मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया। एक महिला ने कोतवाली थाने में दवा दुकान में चोरी का मामला दर्ज कराया है।
भारतीय न्याय संहिता के तहत दवा दुकान में चोरी की प्राथमिकी दर्ज
मामले की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि कोतवाली थाना में नए कानून के अंतर्गत पहली प्राथमिकी दर्ज की गई है जो की एक दवा दुकान में चोरी की घटना है। घटना को लेकर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 302 और 305 A के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- Gumla में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, दो गंभीर…
इसको लेकर दुकान संचालक रश्मि ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कराया। महिला ने दर्ज केस में बताया कि इस केस में चांदी के 10 सिक्के और सवा लाख रुपये नगद की चोरी का एफआईआर नए कानून के तहत रांची जिले का पहला एफआईआर है।