Ranchi : राजधानी रांची में शॉर्ट शर्किट से आग लगन के सूचना मिल रही है। तुपुदाना थाना क्षेत्र के एक ऑटोमोबाइल कंपनी में आग लगी है। आग लगने से पल भर में लाखों को सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची है और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : घर के बाहर खड़ी बच्ची को अचानक घसीटते हुए ले जाने लगे कुछ लोग फिर…
Ranchi : आग ने एक फाइनेंस कंपनी को भी लिया चपेट में
मिली जानकारी के मुताबिक ऑटोमोबाइल कंपनी में अचानक लोगों ने धुंआ निकलता देखा। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दुकान में आग की लपटे और भड़क गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि बगल के एक फाइनेंस दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- Ranchi : उत्पाद सिपाही बहाली में एक और मौत, आखिर कब रुकेगा ये मौत का सिलसिला…
पुलिस और दमकल की टीम ने घंटेभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।