Ranchi : खूनी रिश्ता, मां की हत्या कर शव घर में ही दफना दिया फिर…

Ranchi : खूनी रिश्ता, मां की हत्या कर शव घर में ही दफना दिया फिर...

Ranchi : राजधानी रांची में चान्हो में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक बेटे ने खून के रिश्ते को तार-तार कर दिया। बेटे ने जन्म देने वाली अपनी ही मां की हत्या कर दी। सिर्फ यहीं नहीं व्यक्ति ने अपनी मां की हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर ही गाड़कर रखा था।

ये भी पढ़ें- Latehar Road Accident : कार और बस में जोरदार टक्कर, एक की मौत, कई घायल… 

Ranchi : पुलिस ने शव को बाहर निकाला, आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बाहर निकाला। घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। यह पूरा मामला चान्हो थाना क्षेत्र के मसमानो गांव का बताया जा रहा है। घटना की सूचना के बाद चान्हो पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शव को जमीन के अंदर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Pakur : रात के अंधेरे में लाखों का सामान ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस… 

हालांकि महिला की हत्या के पीछे का असली वजह सामने नहीं आया है। पुलिस आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है।  घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Share with family and friends: