Ranchi Breaking : राजधानी रांची के बुंडू में एक भीषण हादसा हुआ है। जहां डीजल से भरी टैंकर अचानक बीच रास्ते पर पलट गई। वाहन पलटने के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई और टैंकर ब्लास्ट कर गया। आग के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया।
Ranchi Breaking : हादसे के बाद लगा लंबा जाम
मिली जानकारी के मुताबिक बुंडू थाना क्षेत्र में डीजल लदा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के बाद टैंकर में आग लग गई और अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद वहां अफरातफरी मच गई और वहां सड़क जाम हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है और जाम हटाने में जुट गई है।