Ranchi Breaking : राजधानी रांची के में नगड़ी टोल प्लाजा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां एक ऑटो पर लोहे का खंभा गिर गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायलहो गए। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला…
आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Ranchi Breaking : अचानक ऑटो में गिरा टोल प्लाजा का बड़ा हिस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक एक ऑटो में सवार होकर की यात्री रांची की ओर जा रहे थे। जैसे ही ऑटो टॉल प्लाजा के पास पहुंची वैसे ही टोल प्लाजा का एक बड़ा सा खंभा अचानक टूटकर ऑटो में गिर गई। खंभा गिरते ही ऑटो बुरी तरह से दब गई। घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान मुख्य वन संरक्षक और मुख्य वन संरक्षक ने की मुलाकात…
आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही घटना में कई लोग गंभीर हैं। गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।