Ranchi Breaking : राजधानी रांची में आज बड़ी संख्या में फुटपाथ दुकानदार नगर निगम कार्यालय के बाहर जमा हो गए। दुकानदारों ने निगम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट का घेराव किया।
Ranchi Breaking : सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा-दुकानदार
उनका कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी दुकानें हटाई जा रही हैं, जिससे उनका कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।
दुकानदारों ने नगर निगम से स्थायी समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
Highlights