Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Ranchi : कार ने कार को मारी टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस, नशे में धुत युवकों ने…

Ranchi : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर गेट नंबर 4 के पास देर रात एक सड़क दुर्घटना की घटना सामने आई, जिसमें नशे में धुत तीन युवकों ने एक खड़ी कार में तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी युवक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : मौत की डैम! धुर्वा डैम में फिर डूबा युवक, तलाश में जुटी पुलिस… 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक तेज गति से वाहन चला रहे थे और उनकी हालत देख कर यह साफ प्रतीत हो रहा था कि वे नशे में थे। जैसे ही उनकी कार अशोक नगर गेट नंबर 4 के पास पहुंची, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधी एक किनारे खड़ी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Ranchi : घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन
Ranchi : घटना के बाद क्षतिग्रस्त वाहन

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पड़ोसी पर आया भाभी का दिल, इस शख्स ने उतार दिया दोनों को मौत के घाट! जांच में जुटी पुलिस… 

Ranchi : घटना के बाद युवक मौके से फरार

घटना के तुरंत बाद तीनों युवक अपनी कार से बाहर निकले और लोगों की भीड़ जुटने से पहले ही मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद अरगोड़ा थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें और कुछ अन्य सामग्री भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें- Saraikela : लड़की के अपहरण के बाद बिगड़ा माहौल, दो पक्षो में विवाद के बाद फूंके कई दुकाने… 

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही फरार युवकों को पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe