Ranchi: राजधानी के डिबडीह स्थित कार्निवल बैंक्वेट हॉल को बड़ी राहत मिली है। सील बैंक्वेट हॉल का सील खोला दिया गया है। बताया जा रहा है कि अरगोड़ा सीओ सुमन कुमार सौरभ की मौजूदगी में कार्निवल बैंक्वेट हॉल के सील को खोला गया है। इस दौरान मौके पर डोरंडा थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Highlights
Ranchi: होली मिलन में हंगामे के बाद हुआ था सील
दरअसल, 12 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम के दौरान हंगामा और मारपीट की घटना के बाद कार्निवल बैंक्वेट हॉल को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था। बिना अनुमति लिए यहां शराब बेची जा रही थी। उसी दौरान वहां मारपीट और हंगामा हुआ था।
अब रांची डीसी के आदेश के बाद अरगोड़ा सीओ सुमन कुमार सौरभ की मौजूदगी में कार्निवल बैंक्वेट हॉल का सील खोला गया है। सील खोलने की वजह से कार्निवल बैंक्वेट को मिली बड़ी राहत मिली है।