Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के पास से चोरी की 30 पीस मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- Deoghar accident : राहत कार्य खत्म, 3 की मौत, 4 सुरक्षित बाहर निकाले गए, मलबे के बीच…
दरअसल रांची पुरुलिया रोड पर टाटीसिल्वे पोस्ट ऑफिस के सामने रौशन कुमार मिश्रा की मोबाइल की दुकान है जहां 13 जून की रात को अपराधियों ने दुकान की एलबेस्टर (छत) काटकर अंदर घुसे और मोबाइल की चोरी कर ली थी। जिसके बाद रौशन ने टीटीसिल्वे थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया था।
तकनीकी सेल की मदद से पकड़ में आए अपराधी
जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सेल की मदद से छापेमारी करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार उर्फ रांगा बिल्ला, सुंदर कुमार उर्फ गोलू, राजू कच्छप, गोविंद पंडित चारो आरोपी कोकर क्षेत्र के और चंदन गाड़ी लालगंज खेलगांव का रहने वाला बताया जा रहा।
ये भी पढ़ें- Bokaro : पुलिस छावनी में तब्दील हुआ चंदाहा, जाने क्या है कारण…
गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 30 पीस मोबाइल भी जब्त कर ली है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पहले से ही कई कांड दर्ज है जिसमें कई तो पहले भी जेल जा चुके हैं।