Ranchi Clash : राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में हुए आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जा कर दिया है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Highlights

ये भी पढ़ें- Garhwa Murder : निर्दयी पति! पत्नी को कुदाल से काटकर उतारा मौत के घाट और फिर…
घटना में शामिल 12 लोग हिरासत में
घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। एहतिहात के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है। मामले में पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कई लोगों से मामले में पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें- Giridih Clash : होली का बिगड़ा माहौल, दो पक्षों में हिंसक झड़प, भारी पुलिस फोर्स तैनात…
मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च की शाम को नामकुम रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक शराब दुकान के ठीक सामने कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मारपीट होने लगी। हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ दिया था और मामला नियंत्रण में था।
ये भी पढ़ें- Breaking : चुटिया में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi Clash : फिर से हुई मारपीट में एक युवक की मौत
जिसके बाद कल फिर एक बार दोनों पक्षों में मारपीट हो गया। नामकुम थाना क्षेत्र के जोरार बस्ती के लोगों ने नामकुम खटाल वाले इलाके में हमला बोल दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट शुरु हो गई। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
ये भी पढ़ें- Giridih : पिता ने पहले तीन बच्चों का गला घोंटा और कर ली खुदखुशी, इलाके में मची सनसनी…
घटना में कई घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक सोनू मुंडा की मौत हो गयी वहीं कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–