Ranchi : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने JSSC CGL पेपर लीक मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए जमकर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट डालते हुए कहा है कि हेमंत सरकार ने युवाओं को अंधेरे में रखा और इंटेरनेट बंद कर पेपर लीक का षड्यंत्र रचा। इसके बाद जब राज उजागर हुआ, तो हेमंत ने बेशर्मी के साथ छात्रों से ही सबूत दिखाने की मांग कर डाली।
ये भी पढ़ें- Breaking : JMM का मतलब ‘जमकर मलाई मारो’, बीजेपी की सरकार बननी तय-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह…
Ranchi : झारखंड के युवा, बेरोजगार आपकी राजनीतिक पारी समेटने आ रहे
हेमंत जी, झारखंड के युवा छात्र आपकी साजिश का हर सबूत देने को तैयार हैं। आप चाहे धारा 163 लगाईए या किलेनुमा सुरक्षा घेरा बनवाईए, अब झारखंड की सड़कों पर राज्य के होनवार युवा उतर चुके हैं। अब ये युवाओं का हुजूम सरकार की गद्दी हिलाने वाली है।
ये भी पढ़ें- Breaking : उद्योगपतियों ने किसानों का पैसा लूटा है-सीएम हेमंत सोरेन का केन्द्र सरकार पर बड़ा वार…
आगे उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन ने अपने गिरोह के साथ मिलकर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का क्वश्चन पेपर ही बेच दिया। माड़भात खाकर सरकारी नौकरी की आस जोह रहे 6.5 लाख गरीब अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद कर दिया। राज्य के युवा अब जाग चुके हैं। झारखंड के युवा, बेरोजगार आपकी राजनीतिक पारी समेटने आ रहे हैं।
Highlights