Ranchi: 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम हेमंत

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज निजी कंपनियों में 10 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

स्थानीय को 75 प्रतिशत आरक्षण के तहत युवाओं को नौकरी मिलेगी.

श्रम विभाग की ओर से रांची के मोरहाबादी मैदान में एक बजे से निजी क्षेत्र में

स्थानीय नियोजन नीति सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम में सीएम समेत अन्य मंत्री, सांसद एव विधायक उपस्थित रहेंगे.

आयोजन में राज्य के सभी जिलों से निजी क्षेत्र के लिए चयनित उम्मीदवारों की

नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे. सीएम निजी कंपनियों में स्थानीय के लिए आरक्षण अधिनियम भी पेश करेंगे. 75 प्रतिशत आरक्षण राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में आउटसोर्स पर काम कर रही एजेंसियों पर भी लागू होगा.

डीसी और एसएसपी ने तैयारियों का लिया जायजा

समारोह को लेकर शुक्रवार को रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने मोरहाबादी मैदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.

चार जोन में बंटा सीटिंग एरिया

कार्यक्रम स्थल में सीटिंग एरिया को चार जोन में बांटा गया है. आर्मी ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. डीसी ने पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में सक्रियता के साथ तैनात रहने और एक-दूसरे से समन्वय बना कर कार्य करने को कहा. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल को जोन, सब जोन और सेक्टर में बांटा गया है. मौके पर डीडीसी विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, एसपी सिटी अंशुमान कुमार , एडीएम रामवृक्ष महतो आदि मैजूद रहे.

21 प्राइवेट सेक्टरों में युवाओं को दी जाएगी नौकरी

21 प्राइवेट सेक्टरों में स्थानीय युवाओं को नौकरी दी जाएगी. कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, टूरिज्म एंड हॉसपिटैलिटी, टेलीकॉम, रिटेल सेल्स एसोसिएट, माइनिंग, प्लमबिंग, हेल्थ केयर सहित 21 सेक्टरों में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + nine =