Ranchi Crime : रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अफीम और देशी कट्टा हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 580 ग्राम से अधिक अफीम बरामद किया है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Dhanbad : बस एक क्लिक और आपका सारा पैसा गायब, जागरूकता रथ रवाना…
Ranchi Crime : चतरा से रांची लाकर खपाने की थी योजना
इसके साथ ही अपराधियों के पास से देशी पिस्तौल सहित 8 जिंदा गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मोहन लोहरा, कुंवर मुंडा और बिरसा मुंडा शामिल है। तीनों की गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बिरसा मुंडा कांटा टोली बस स्टैंड से की गई है। तीनों तस्कर बुंडू, खूंटी खरसीदाग इलाके के बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi : स्कूली बच्चों को नशीला पदार्थ बेचते दो सौदागर धराए, भारी मात्रा में…
मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर चतरा से भारी मात्रा में अफीम लाकर रांची में खपाने की तैयारी चल कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–