Ranchi : रांची में नशे के तस्करों के खिलाफ शख्त कारवाई जारी है इसी कड़ी में रांची के स्कूली छात्रों के बच्चों को नशे की दलदल में धकेलने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधियों को रांची के टाटीसिल्वे थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अफराधियों के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है।
Highlights

ये भी पढ़ें- Breaking : हथियार लहराते कालू लाम्बा गिरोह के तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे…
Ranchi : घूम-घूम कर स्कूली बच्चों को बेचते थे नशीले पदार्थ
बताया जा रहा है कि युवा व स्कूली बच्चों को नशे के दलदल में धकेलने वाले नशे के दो सौदागर इलाके घूम-घूम कर नशे के साजो समान बेचा करते थे। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों तस्करों को नशीले पदार्थ (कैप्सूल, सीरप) बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने कर दिया ऐलान-होली से पहले आ जाएगा मंईयां योजना का पैसा…
टाटीसिलवे स्थित सरला बिरला पब्लिक स्कूल के समीप, नशीले पदार्थ (कैप्सूल, सीरप) बेचते हुए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में पीठोरिया निवासी सहबाज खान एवं गुड्डू खान शामिल है इन तस्करों के द्वारा युवा वर्ग और स्कूल, कॉलेज के बच्चों को कैप्सूल व नशे में इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित सिरप बिक्री किया करता था।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–