Ranchi में मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का स्कूटी से पीछा कर युवक पवन ने बरामद किया फोन। अपराधी बाइक छोड़ भागे, पुलिस ने जांच शुरू की।
Ranchi Crime News रांची: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो बाइक सवार अपराधी एक राहगीर का मोबाइल फोन छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन घटनास्थल के पास मौजूद एक युवक पवन ने असली हीरो की तरह साहस का परिचय दिया।
जानकारी के अनुसार, यह वारदात कडरू टीओपी के पास हुई। मोबाइल लूट की घटना होते ही पवन ने स्कूटी से झपटमारों का पीछा किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। पीछा करने के दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई। पवन ने जोखिम उठाते हुए अपराधियों से मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
Key Highlights:
अरगोड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधियों का युवक ने किया पीछा।
कडरू टीओपी के पास स्कूटी सवार युवक पवन ने दिखाई बहादुरी।
झपटमारों से हुई हाथापाई, युवक ने फोन बरामद कर लिया।
अपराधी बाइक छोड़कर हिंदपीढ़ी की ओर भागे।
पुलिस ने बाइक जब्त कर सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों ने पवन की बहादुरी की सराहना की।
Ranchi Crime News
हालांकि खुद को फंसता देख दोनों अपराधी अपनी बाइक छोड़कर किसी तरह हिंदपीढ़ी की ओर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों की बाइक जब्त कर ली। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्रोतों की मदद से भागे हुए झपटमारों की पहचान करने में जुट गई है।
Ranchi Crime News
स्थानीय लोगों ने पवन की बहादुरी की जमकर सराहना की और कहा कि उसकी तत्परता से अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस ने युवक को सम्मानित करने की भी बात कही है।
Highlights