Ranchi Dead body Found : राजधानी रांची में उस समय सनसनी मच गई जब नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम (धुर्वा डैम) में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद किया है। शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : 600 रुपये में दो जोड़ा, ऐसा क्या है खास जो इस मुर्गी की है भारी डिमांड, पढ़ें पूरी खबर…
Ranchi Dead body Found : जांच में जुटी पुलिस
घटना का पता उस वक्त चला जब आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने धुर्वा डैम में तैरता हुआ शव पाया गया। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकाला और उसकी पहचान करने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस इस जांच में जुटी है कि व्यक्ति की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।
रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—
Highlights