Ranchi : महंगे मोबाइल ने ले ली अभिषेक की जान, तीन गिरफ्तार…

Ranchi

Ranchi : कल रात राजधानी रांची के हरमू में एचडीएफसी बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 12 घंटे के अंदर ही हत्या के आरोपियों को धर-दबोचा है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम दानिश, अरमान उर्फ बाबू और साहिल बताया जा रहा है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Garhwa में इस बार कौन मारेगा बाजी, जेएमएम या बीजेपी, जाने किसका है पलड़ा भारी… 

पुलिस ने आरोपियो के पास से देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 4 स्मार्टफोन (दो लूटे गए), लूटा गया पर्स और एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे तीनों हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं। घटना वाले दिन तीनों रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान रास्ता किनारे दो युवको अभिषेक व प्रिंस को उन्होंने देखा। दोनों के पास जाकर अपराधियों ने पिस्टल सटा दी और उनसे मोबाइल व पैसे की मांग करने लगे।

Ranchi : मोबाइल नहीं देने पर अपराधियों ने दौड़ाकर मारी थी गोली

प्रिंस ने अपना फोन और पैसा निकालकर आरोपियों को दे दिया। फिर आरोपियों ने अभिषेक से भी फोन मांगा पर उसने देने से इंकार कर दिया। इसी दौरान आरोपी उससे जबरदस्ती फोन छिनने लगे। आरोपियों से अभिषेक किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागने लगा जिसके बाद अपराधी उससे मोबाइल छीनने के लिए दौड़ाने लगे।

ये भी पढ़ें- Ranchi में गृहमंत्री अमित शाह के काफिले में घुस आए दो शराबी, फिर जो हुआ… 

इसी दौरान अपराधियों ने अभिषेक को गोली मार दी और उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद मृतक के दोस्त प्रिंस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। Ranchi पुलिस ने आकर अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक अभिषेक सिंह हरमू हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला था। वह एचडीएफसी मेन रोड ब्रांच में कार्यरत था।

Share with family and friends: