Ranchi: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। कल से नवरात्र भी शुरू हो गया है। इस बीच मिलावटखोरों और नकली खाद्य पदार्थ बचने वालों पर जिला खाद्य सुरक्षा की टीम ने कार्रवाई की है। टीम ने मधुकम इलाके में घी मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान 42 किलो घी को जब्त किया गया। इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा की टीम की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया।
Ranchi: जिला खाद्य सुरक्षा टीम की रेड
दरअसल, आज जिला खाद्य सुरक्षा की टीम सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित पूर्ण शुद्ध घी नामक कंपनी पहुंची। यहां टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 42 किलो घी को जब्त किया और जांच के लिए सैंपल भेजा। बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा 800 रुपये प्रति किलो घी भी बेचा जा रहा था।
इस छापेमार कार्रवाई का नेतृत्व रांची ACMO -1 डॉ. अमरेंद्र प्रसाद ने किया। इस दौरान टीम में FOS डॉ. पवन कुमार, खाद्य सुरक्षा सहायक शिवनंदन यादव और सजल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। टीम के पहुंचते ही कंपनी के कर्मचारियों और मालिक के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्रवाई के दौरान मालिक के हाथ-पांव फूलते नजर आए।
Ranchi: त्योहार में मिलावटखोर सक्रिय
बता दें कि, त्योहार शुरू होते ही मिलावटखोरों और नकली खाद्य पदार्थ बचने वाले सक्रिय हो जाते हैं। बाजार में डिमांड और अधिक खपत बढ़ने की वजह से ये मिलावटखोरों लोगों के स्वास्थ्य का परवाह किए बैगर नकली और घटिया खाद्य पदार्थ खपा देते हैं। वहीं इस पर रोक लगाने के लिए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग भी सक्रय रहता है।
सौरभ सिंह की रिपोर्ट
Highlights