Ranchi : स्कूली बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को किया तलब…

Ranchi : स्कूली बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को किया तलब...

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने राजधानी रांची में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। हाईकोर्ट ने रांची में महिलाओं के साथ हो रही छिनतई और अपराधिक घटनाओं को देखते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ में मामले का सुनवाई हुई।

ये भी पढ़ें- JSSC CGL का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड… 

Ranchi : गृह सचिव, डीसी और एसएसपी हुई हाजिर

झारखंड हाईकोर्ट में राज्य के स्कूली बच्चियों, नाबालिग युवतियों और महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध के खिलाफ दायर जनहित याचिका के खिलाफ आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान गृह सचिव वंदना डाडेल सहित महिला बाल विकास सचिव, रांची डीसी, रांची एसएसपी, नगर निगम आयुक्त और नगर विकास विभाग की सचिव हाजिर हुई।

बच्चियों के भयमुक्त वातावरण के सरकार गंभीर

इस दौरान गृह सचिव वंदना डाडेल ने कोर्ट को बताया कि राज्य के स्कूली बच्चों को भयमुक्त वातावरण मिले और इसके साथ ही बच्चे सुरक्षित तौर पर अपने-अपने घर पहुंचे इसके लिए राज्य भर के सभी स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक की जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से सुझाव पेश करने के लिए समय की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Love Affairs : अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी के प्रेमी को मार दिया चाकू, फिर… 

कोर्ट ने राज्य सरकार की मांग को मानते हुए 30 सितंबर को शपथ पत्र के माध्यम से सुझाव मांगी है। साथ ही साथ हाईकोर्ट ने सख्त लब्जों में कहा है कि महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे अपराध को रोकने के लिए सरकार के तरफ से जो हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है उसका बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि जरुरत के समय इसका इस्तेमाल किया जा सके।

 

Share with family and friends: