Ranchi : जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्याकांड का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से हुई थी हत्या…

Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नामकोम के जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू एवं दीपक कुमार राय शामिल है। अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार समेत कई अहम सामान भी बरामद किया है।

15 दिसंबर को मधुसूदन राय की गोली मारकर कर दी थी हत्या

पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा नामकुम थाना क्षेत्र में 15 दिसंबर को रिंग रोड कवाली में घटित मधुसूदन राय हत्या से संबंधित दर्ज कांड के उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रांची के नेतृत्व में पु०नि० सह थाना नामकुम, रांची एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए एक एस०आई०टी० का गठन किया गया।

गठित छापामारी दल के द्वारा कांड का उद्भेदन करते हुए कांड की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी किये जाने के फलस्वरूप अपराधियों के भागे फिरने के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के द्वारा गठित छापामारी दल को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

हत्याकांड के 4 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

गठित छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचनानुसार बड़ाकवाली से करीब 01 कि०मी० उत्तर दिशा में जंगल से उक्त हत्या कांड के 4 अपराधियों (मानवेल खलखो, अशोक सिंह, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू एवं दीपक कुमार राय) को गिरफ्तार किया गया वहीं मौके पर से एक अपराधी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध आग्नेयास्त्र / गोली एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है।

Ranchi : नामकोम थाना क्षेत्र के कवाली में की गई थी हत्या
Ranchi : नामकोम थाना क्षेत्र के कवाली में की गई थी हत्या

अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन्होंने एक फरार व्यक्ति के साथ मिलकर 08 एकड़ जमीन संबंधी पुराने विवाद के कारण मृतक मधुसूदन राय के गोतिया उमेश राय के साथ मिलकर मधुसूदन राय की हत्या की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार दीपक कुमार राय, राज किशोर राय एवं अन्य के द्वारा मृतक की रेकी की गई थी।

Ranchi : गोतिया ने ही करायी थी जमीन कारोबारी की हत्या

इसके बाद इसकी सूचना अशोक सिंह को दी गई थी। अशोक सिंह ने इसकी सूचना उमेश राय को दी। जिसके बाद उमेश राय ने मानवेल खलखो के साथ मिलकर मधुसूदन राय का अपाची वाहन से पीछा किया और फिर कवाली रिंग रोड में कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर देने की बात स्वीकार की गयी है।

Ranchi : मामले की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा
Ranchi : मामले की जानकारी देते एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा

यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि हत्या की घटना को अंजाम देने हेतु उमेश राय के द्वारा मालवेल खलखो एवं उसके किसी रिश्तेदार के नाम से TVS Apache Bike खरीदा गया है, जिसका डाउन पेमेन्ट एवं अन्य किस्तों का भुगतान उमेश राय के द्वारा ही किया गया है। हत्या की प्लानिंग सितम्बर-2024 से ही बनायी जा रही थी। हत्या में मानवेल खलखो एवं उमेश राय द्वारा कुल 10 गोली चलायी गयी थी।

Ranchi : 8 एकड़ जमीन के विवाद में हर 8 साल में हुई है खूनी खेल

गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उमेश राय एवं गिरफ्तार दीपक राय, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू राय व अन्य अपराधियों के द्वारा कांड के मृतक के ऊपर वर्ष 2008 में भी फायरिंग की गयी थी (नामकुम थाना कांड सं0-117/08), परन्तु उस घटना में मृतक बच गया था और उसकी पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद साल 2016 में पुनः फायरिंग की गयी थी (नामकुम थाना कांड सं0-62 / 16) परन्तु उस दौरान भी मधुसूदन राय की जान बच गयी थी।

 

जिसके जिसके बाद 12 दिसंबर 2024 को इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो के पास से एक देशी कट्टा – 01 अदद, जिन्दा गोली-07 अदद, स्मार्ट फोन- 03 अदद, की-पैड फोन- 01, घटनास्थल में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किया है।

Related Articles

Video thumbnail
झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा की शुरुआत हो चुकी, छात्रों ने परीक्षा को लेकर क्या कहा सुनिए...
04:15
Video thumbnail
सांसद मनीष जायसवाल ने डॉक्टरों को दी शाबाशी, कहा- जटिल ऑपरेशन के लिए बधाई के पात्र है डॉक्टर्स
05:21
Video thumbnail
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची के दौरे पर थी, कई महिलाएँ जिन्हे राष्ट्रपति से उम्मीद...
10:51
Video thumbnail
देखिए रांची, देवघर, दुमका, जमशेदपुर और धनबाद की अभी तक की सबसे बड़ी खबरें | Jharkhand News | @22SCOPE
12:28
Video thumbnail
कांग्रेस प्रभारी के बदले जाने पर BJP ने उठाये सवाल, बीके हरि प्रसाद का भी दिया हवाला
07:12
Video thumbnail
जस्टिस M.Y. इकबाल की याद में कार्यक्रम का आयोजन, SC के जस्टिस संदीप मेहता सहित कई जस्टिस रहे मौजूद
02:59
Video thumbnail
मंईयां सम्मान और झारखंड की बकाया राशि पर MP CP Chaudhary का बड़ा बयान, कहा - Hemant Sarkar जल्द...
01:44
Video thumbnail
JPSC अभ्यर्थियों ने की मंत्री शिल्पी नेहा से मुलाकात, जल्द ही अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का मिला आश्वासन
05:22
Video thumbnail
मंत्री राधा कृष्ण ने राज्यों के पुलिस के सामने सुनाई कौन सी शायरी कि पुलिस वाले बजाने लगे तालियां?
04:44
Video thumbnail
ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन में मेडल के साथ देखिए झारखण्ड के साथ सभी टीमों का मार्च पास्ट
08:02
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -