Ranchi : नशाखोरी छोड़ दें नहीं तो झारखंड पुलिस नहीं छोड़ेगी-डीजीपी की चेतावनी…

Ranchi : झारखंड पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है। सूबे के पुलिस महकमे के मुखिया अनुराग गुप्ता जिस दिन से राज्य के डीजीपी का पदभार संभाले हैं तब से राज्य के कोने-कोने में पुलिस नशे के सौदागरों पर पुलिसिया नकेल कसती हुई दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : दो बाइक की आमने-सामने भयंकर टक्कर, निजी कंपनी के गार्ड की मौत के बाद… 

डीजीपी ने सीधा और शब्दों में कहा कि राज्य में जो भी चरस, अफीम, गांजा जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं वो छोड़ दें नहीं तो झारखंड पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं। नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ryru 22Scope News

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : करोड़ों का माल उड़ाने वाला अपराधी मध्यप्रदेश से धराया, भारी मात्रा में सोना… 

Ranchi : नशे के कारोबारी के लिए राज्य में कोई जगह नहीं है-डीजीपी

उन्होंने कहा कि राज्य में नशे के कारोबारी के लिए कोई जगह नहीं है। झारखंड पुलिस की नजर छोटे पैदलर पर तो है ही साथ ही साथ राज्य के अंदर या राज्य के बाहर बैठे बड़े मास्टरमाइंड पर भी है कुछ लोग पकड़ में आए भी है और लोगों तक जल्द ही पुलिस पहुंचने वाली है।

ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू रोड पर बीच सड़क पर ही बैठ गई सैंकड़ों महिलाएं और करने लगी… 

अनुराग गुप्ता ने बताया कि एक बार चतरा गए थे और वहां कुछ युवकों को नशे में डूबा हुआ देखा बहुत कम उम्र के युवा लड़के थे जिसके बाद निर्णय किया कि ब्राउन शुगर अफीम मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की जरूरत है, और फिर पूरी तरह से सफाया के मिशन में आज झारखंड पुलिस लग गई है। जब तक पूरा सफाया नहीं हो जाता नशे के कारोबारी पकड़े नहीं जाते है तब तक ये अभियान चलता रहेगा।

कुंदन कुमार की रिपोर्ट–

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img