महंगे ब्रांड के शराब बरामद, कोलकाता से चल रहा था सिंडिकेट
रांची : शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़- राजधानी रांची में कोलकाता से चल रहे शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 शराब माफियाओं को धर दबोचा है. आरोपियों के पास से महंगे ब्रांड के शराब बरामद हुए है.
Highlights

बिहार की तर्ज पर शराब सप्लाई के चेन को किया डिकोड
उत्पाद विभाग ने रांची में भी बिहार की तर्ज पर डोर टू डोर शराब सप्लाई के चेन को डिकोड किया है. 4 शराब तस्करों की गिरफ्तारी से ये पूरा मामला उजागर हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिछले 2 वर्षों से ये सिंडिकेट रांची में काम कर रहा था. कोलकाता से शराब लाया जाता था जिसे रांची के होटलों और बार के कस्टमर को दिया जाता था.

शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: महंगे शराब भेजने की इनको मिली थी जिम्मेवारी
कोलकाता से महंगे शराब को रांची भेजने की जिम्मेवारी रणदीप बॉस नामक शख्स की थी, जो शराब रांची के अनीत सिंह को थड़पाकना में भेजता था. जिसके बाद अनीत सिंह अपने हैंडलरों के माध्यम से शराब ग्राहक तक पहुंचाता था. शराब बेचने को लेकर अनीत बार के सुपरवाइजर और वेटर को अपना मोहरा बनाया था. जिनके जरिए वो महंगे शराब के शौकीनों तक पानी पैठ जमाता था. वहीं रांची के कुछ बार और होटल के साथ साथ कई ग्राहकों को भी ये शराब मुहैया कराते थे. मामले को लेकर उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शराब को रांची में खपाने का दारोमदार अनीत सिंह पर ही था.
रिपोर्ट: मुर्शीद आलम