Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Ranchi Loksabha : यशस्विनी सहाय का Nomination के बाद बड़ा बयान…..

Ranchi Loksabha :- रांची लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार यशस्विनी सहाय ने अपना नामांकन (Nomination) पर्चा दाखिल कर दिया है। उन्होंने रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर पर्चा दाखिल किया।

शश्विनी सहाय के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने के वक्त उनके साथ पिता और पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय भी मौजूद थे। रांची लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद पहली बार यशस्विनी ने बतौर उम्मीदवार राजनीति में कदम रखा है।

यशश्विनी के नॉमिनेशन कार्यक्रम में जेएमएम से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, सहित कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद यशस्विनी ने कहा कि नॉमिनेशन दाखिल करने की बहुत खुशी है। ये मेरा पहला कदम है। आगे का रास्ता भी दिख रहा है, अब बस आगे जाना है।