रांची नगर निगम शहर के सभी छठ घाटों को दुरुस्त करने में जुटा

रांची: छठ से पहले रांची नगर निगम शहर के सभी छठ घाटों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. इसके लिए पिछले 15 दिनों से घाटों की सफाई की जा रही है खलांकि, अब भी शहर के अधिकतर छठ घाट पूजन सामग्री से पटे हैं.

केले के पत्तों से लेकर अगरबत्ती के पैकेट, पॉलिथीन व झंडे घाटों पर बिखरे पड़े हैं जबकि, शुक्रवार से शुरू हो रहा है. बुधवार को बड़ा तालाब, लाइन टैंक तालाब, तेतर टोली तालाब व अरगोड़ा तालाब से लेकर जेल तालाब में अब भी जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है.

आज से फिर चलेगा विशेष अभियान शहर के छठ घाटों को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम गुरुवार से एक बार फिर से विशेष अभियान चलायेगा. इसके लिए 1200 कम लगाये जायेंगे.

निगम के अधिकारियों को आशंका है कि कई जगहों पर अब तक काली मां की प्रतिमा का विसर्जन नहीं हुआ है. ऐसे में विसर्जन के बाद घाट एक बार फिर से गंदे होंगे. ऐसे में विसर्जन के बाद ही सारे घाटों में विशेष अभियान चलाकर उसकी सफाई की जायेगी.

Share with family and friends: