Ranchi News: आज (2 जनवरी 2026) भारतीय जनता पार्टी, रांची महानगर जिला की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक एवं रणनीतिक बैठक महानगर अध्यक्ष श्री वरुण साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में झारखंड सरकार द्वारा नगर निगम सहित अन्य नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) जानबूझकर लंबित रखे जाने पर गहन चिंता व्यक्त की गई. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार से अविलंब नगर निगम चुनाव की तिथि घोषित करने एवं ईवीएम से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर आगामी 7 जनवरी 2026 को नगर निगम कार्यालय के समक्ष महाधरना दिया जाएगा. इस आंदोलन को सफल बनाने हेतु विस्तृत रणनीति तैयार की गई.
Ranchi News: बैठक को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं झारखंड, भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने के उद्देश्य से नगर निकाय चुनाव नहीं करा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को अविलंब चुनाव की तिथि घोषित करनी चाहिए और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम से चुनाव कराना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी और 7 जनवरी को हजारों कार्यकर्ता नगर निगम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.
‘भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की प्रहरी है. उन्होंने कहा कि जब-जब जनता के अधिकारों पर कुठाराघात होगा, तब-तब भाजपा सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी. 7 जनवरी को होने वाला महाधरना केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का जनआंदोलन होगा, जिसमें पार्टी के हजारों समर्पित कार्यकर्ता पूरी मजबूती और अनुशासन के साथ भाग लेंगे.
Ranchi News: जनता के अधिकारों से डर रही है झारखंड सरकार
महानगर अध्यक्ष वरुण साहू जी ने कहा कि ‘नगर निगम चुनावों को टालना सीधे-सीधे लोकतंत्र का अपमान है. झारखंड सरकार जनता के अधिकारों से डर रही है, इसलिए चुनाव कराने से भाग रही है. भाजपा रांची महानगर जिला यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि जब तक नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती और ईवीएम से चुनाव की घोषणा नहीं की जाती, तब तक हमारा आंदोलन और तेज होगा. 7 जनवरी का महाधरना लोकतंत्र की आवाज बनेगा, जिसमें पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरी मजबूती से शामिल होगा. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुशासित एवं शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया.
Ranchi News: बैठक में ये नेता रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, के.के. गुप्ता, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, राकेश भास्कर, अरुण झा, कमाल खान, लक्ष्मी चंद्र दीक्षित, संजय जयसवाल, रमेश सिंह, संजय टोप्पो, रोशनी खलखो, राजू सिंह, विनय सिंह, ओम प्रकाश, अजीत भगत, बिना मिश्रा, पूनम जयसवाल, बलसाई महतो, देवेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, रवि मुंडा,आप प्रकाश पांडे, अशोक मिश्रा, अमित यादव, सुभाष अग्रवाल, सुजीत शर्मा, अशोक गोप, विशाल अग्रवाल, उमेश यादव, सुप्रिया दुबे, उमेश तिवारी, विशाल साहू, इंद्रजीत यादव, ऋषभ गखड़, आनंद वर्मा,अशोक मुंडा, सहित भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Highlights

