Ranchi News: रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित पहाड़ी मंदिर शहर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो लगभग 27 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तारित है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना हेतु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं एवं शहर वासियों की सुविधा, सुरक्षा एवं सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के प्रशासक श्री सुशांत गौरव द्वारा निगम की टीम के साथ पहाड़ी मंदिर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
Ranchi News: अतिक्रमण मुक्त करने का दिया गया निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर व्याप्त अतिक्रमण तथा अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पूरे क्षेत्र की मापी करने का निर्देश देते हुए मंदिर परिसर के बाहर आवंटित दुकानों एवं अस्थायी रूप से सजने वाली अन्य दुकानों का भी जायजा लिया गया. पूजा सामग्री को दुकान की निर्धारित सीमा से बाहर सड़क तक फैलाकर रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया.
Ranchi News: मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर खड़े रहते हैं ट्रक एवं मालवाहक
निरीक्षण के क्रम में यह भी पाया गया कि मंदिर के मुख्य द्वार के दोनों ओर सुबह से ही ट्रक एवं मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं, जिससे श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों के आवागमन में गंभीर बाधा उत्पन्न होती है. गोदामों की उपस्थिति के कारण उत्पन्न इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए प्रशासक द्वारा संबंधित वाहनों पर जुर्माना लगाने, गोदामों एवं अवैध दुकानों की जांच करने तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दो अलग-अलग पार्किंग स्थलों के निर्धारण का निर्देश निगम पदाधिकारियों को दिया गया, ताकि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं और मंदिर क्षेत्र को जाम मुक्त रखा जा सके.
Ranchi News: श्रद्धालुओं को प्रशासक नही होने देगी कोई भी असुविधा
इस अवसर पर प्रशासक ने कहा कि पहाड़ी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रांची नगर निगम पूर्णतया प्रतिबंध है. पहाड़ी मंदिर एवं इसके आसपास के संपूर्ण क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में निगम द्वारा योजनाबद्ध एवं ठोस पहल की जाएगी. उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की कि मंदिर एवं आसपास के क्षेत्रों को कूड़ा मुक्त एवं अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें.
Ranchi News: इन क्षेत्रों का भी किया गया निरीक्षण
इसके अतिरिक्त, उनके द्वारा हरमू रोड स्थित शनि मंदिर एवं गाड़ी खाना चौक के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंदिर के दाहिने एवं बाएं ओर स्थित भूमि की प्रकृति, मापी एवं स्थिति का आकलन करते हुए विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. राज्य सरकार के निर्देशों के आलोक में हरमू रोड के दोनों ओर अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र विकसित करते हुए सुव्यवस्थित पाथ-वे निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है. इसके साथ ही नगर निगम की भूमि का विधिवत चिन्हांकन कार्य भी किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक श्री संजय कुमार, उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार, नगर प्रबंधक सहित रांची नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
Highlights

