Ranchi News: आज माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा श्री रवीन्द्र नाथ महतो अपने कार्यालय कक्ष में 11:30 बजे पू॰ को दिनांक 05 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में आगामी सत्र के सुचारू संचालन हेतु विभागों पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. माननीय सदस्यों के स्वीकृत अल्पसूचित एवं तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व 4:00 बजे अप० तक संबंधित विभाग द्वारा निश्चित रूप से झारखण्ड विधान सभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए. इस दौरान पदाधिकारी दीर्घा में वरीय पदाधिकारियों उपस्थिति रहें. माननीय सदस्यों के द्वारा दिए गए शून्यकाल की सूचना पर लंबित शून्यकाल का उत्तर उपलब्ध कराया जाए एवं माननीय सदस्यों के स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं के उत्तर भी ससमय उपलब्ध कराया.
Ranchi News: संशोधन विधेयक लाने के लिए जमा करनी होगी उसकी पांच प्रतियां
जिन विधेयकों को सभा के विचार के लिए लाया जाना है, उसकी सूचना संबंधित मंत्री के पत्र और विधेयक की प्रति, सत्र में विधेयक के लिए निर्धारित तिथि से 3 दिन पूर्व झारखण्ड विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए, ताकि माननीय सदस्यों के बीच ससमय विधेयक की प्रतियों का परिचालन हो सके. यदि कोई संशोधन विधेयक लाना है, तो मूल अधिनियम (अद्यतन संशोधन सहित) की पांच प्रतियां अवश्य ही झारखण्ड विधानसभा सचिवालय के उपयोग हेतु उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाए.
Highest Debt Country 2025: IMF ने जारी किया सबसे कर्जदार देशों की लिस्ट, टॉप-10 में भारत का नाम नहीं
Ranchi News: अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने दिए कई सारे दिशा निर्देश
माननीय अध्यक्ष ने कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुरक्षा ,वाहनों का आवागमन इत्यादि पर भी हुई बैठक में दिशा निर्देश दिए. बैठक में माननीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई, माननीय संसदीय कार्य मंत्री, मुख्य सचिव झारखंड सरकार, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा रांची जिला प्रशासन बैठक में उपस्थित रहे. रांची से मदन सिंह की खबर…
Highlights
