Ranchi News: दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को कल्याण कॉम्प्लेक्स, रांची में आयोजित विरोध-प्रदर्शन के माध्यम से छात्र आवाज को मजबूती से उठाया गया. इसके पश्चात 4 दिसंबर 2025 को राज्य के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों (DC) को ज्ञापन सौंपकर छात्र समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर दर्ज कराया गया. इसके अतिरिक्त हाल ही में राज्य के विभिन्न जिलों में छात्रहित से जुड़े मुद्दों को लेकर कई आंदोलन भी आयोजित किए गए हैं. इसी संघर्ष की निरंतरता में अब कल (24 दिसंबर) सुबह 7 बजे से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) द्वारा प्रस्तावित डिजिटल / ट्विटर अभियान को छात्र हित सर्वोपरि मंच पूर्ण समर्थन प्रदान करता है.
Ranchi News: छात्र डिजिटल युग के जरिए केंद्र एवं राज्य सरकार तक पहुंचा सकते हैं अपनी समस्याएं
छात्र हित सर्वोपरि मंच का स्पष्ट मानना है कि आज के डिजिटल युग में छात्रों को अपनी समस्याएं केवल सड़कों तक सीमित न रखकर, डिजिटल माध्यमों के जरिए केंद्र एवं राज्य सरकार तक सीधे पहुंचानी चाहिए. यह ट्विटर अभियान छात्रों को अपनी बात लोकतांत्रिक, तथ्यपरक एवं जिम्मेदार तरीके से रखने का सशक्त माध्यम है. मंच राज्य के सभी छात्र–छात्राओं से अपील करता है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस डिजिटल अभियान से जुड़ें, अपनी वास्तविक समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से सामने रखें और इस अभियान को सफल बनाएं.
Hazaribagh News: विजया रहाटकर का हजारीबाग दौरा हुआ संपन्न, सात जिलों का प्रशिक्षण समाप्त
Ranchi News: प्रमुख हैशटैग #ReleaseScholarship
साथ ही छात्रों से आग्रह है कि वे अपने ट्वीट में संबंधित विभागों एवं जनप्रतिनिधियों को टैग करें, ताकि छात्र हित से जुड़े मुद्दों का शीघ्र समाधान संभव हो सके.
Ranchi News: मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर छात्र हित सर्वोपरि मंच के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष आमिर हमज़ा, प्रदेश संगठन प्रभारी कुणाल पोद्दार एवं प्रदेश सचिव रईस अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक राज्य के प्रत्येक पात्र छात्र को उसकी छात्रवृत्ति और शैक्षणिक अधिकार नहीं मिल जाते, तब तक छात्र हित सर्वोपरि मंच हर संवैधानिक, लोकतांत्रिक एवं डिजिटल मंच पर छात्रों की आवाज मजबूती से उठाता रहेगा.
Highlights

