Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Ranchi : आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा-चंपई सोरेन

Ranchi : आज फेडरेशन ऑफ़ झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स और सोना-चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन (Champai Soren) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें- Ranchi : बिरसा चौक ज्वेलरी दुकान से लूटकांड मामले में 7 पुलिसवाले सस्पेंड… 

उन्होंने मुख्यमंत्री को राजधानी रांची में हो रही लूट, छिनतई एवं डकैती जैसी आपराधिक घटनाओं से अवगत कराते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि पुलिस महानेदेशक (डीजीपी) को राज्य में अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दिये गए हैं।

घटना का जल्द से जल्द खुलासा करे सीएम

डीजीपी को राज्य में घटित आपराधिक घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर उसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील है। किसी भी तरह के आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- Breaking : 20 जुलाई को रांची आएंगे गृह मंत्री अमित शाह… 

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में झारखंड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लोहिया औऱ रोहित पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी तथा सोना-चांदी व्यवसायी समिति के डॉ दिलीप सोनी, रवि कुमार पिंटू और जितेंद्र कुमार वर्मा शामिल थे।

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe