रांची: ओरमांझी में हुए गोलीकांड के मामले में रांची पुलिस ने सुजीत सिन्हा गैंग के एक अपराधी जीशान शेख उर्फ रिक्की को गिरफ्तार किया है। जीशान शेख, जो सुकुरहुटू का निवासी है, पर पिपरा, कांके और चैनपुर थाना में रंगदारी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं।
घटना 22 नवंबर को हुई थी, जब भगवान बिरसा जैविक उद्यान (जू) के पास जमीन कारोबारी संजीव जायसवाल के प्लॉट पर काम करा रहे ठेकेदार आजाद अंसारी और जावेद अंसारी को बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने गोली मार दी थी। गोलीबारी के बाद पुलिस की एक विशेष टीम, जिसका नेतृत्व सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव कर रहे थे, ने जांच शुरू की। जांच में यह बात सामने आई कि सुजीत सिन्हा ने जमीन कारोबारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और न देने पर गोली चलवाई थी।
तकनीकी शाखा की मदद से पुलिस ने जीशान शेख को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान जीशान ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि वह पता पूछने के बहाने गोलीबारी करने गया था। इस घटना के बाद ओरमांझी थाने में आजाद अंसारी के भाई मुस्तफा अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें जीशान उर्फ रिक्की का नाम आरोपी के रूप में दर्ज किया गया था।