Ranchi : सरवा पंचायत की मुखिया निलंबन मामला पहुंचा राजभवन, राज्यपाल से अमर बाउरी ने कर दी ये मांग…

Ranchi : राजधानी रांची के मांडर प्रखंड के सरवा पंचायत की मुखिया प्रभा किस्पोट्टा के निलंबन मामले के खिलाफ बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंच गया। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में बीजेपी और मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला।

राज्यपाल से मामले में न्यायिक कार्रवाई की मांग की

इस दौरान अमर बाउरी ने राज्यपाल से मिलकर मामले में न्यायिक कार्रवाई की मांग की। राजभवन से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला किया। अमर बाउरी ने कहा कि यह सरकार आदिवासी विरोधी है। सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर असंवैधानिक काम करने से भी पीछे नहीं हट रही है।

ये भी पढ़ें- Pakur Crime : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे के अंदर अपराधी गिरफ्तार, इस मामले में… 

बाउरी ने कहा कि मुखिया के पद पर एक आदिवासी महिला है पर राज्य के मुखिया आदिवासी होते हुए भी एक आदिवासी के साथ ऐसा दुर्ब्यवहार कर रही है। उसे बस इस बात की सजा मिली है कि वहां की स्थानीय विधायक का बात नहीं मान रही थी और वह उसके आगे पीछे नहीं घूम रही थी। इसलिए उनको निलंबित किया गया है। ये कहां कहा न्याय है कि बिना मामले की जांच-पड़ताल किये या फिर मुखिया का पक्ष सुने बिना उन्हें निलंबित किया गया है।

Share with family and friends: