Ranchi : क्या आपने कहीं सुना है कि स्कूल की फीस नहीं भरने पर बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया हो। राजधानी रांची के एक स्कूल में एक ऐसा ही वाक्या हुआ जहां स्कूल की फीस नहीं भरने के कारण बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया। यह पूरा मामला रांची के धुर्वा स्थित वाईएमसीए स्कूल का बताया जा रहा है।
Highlights
ये भी पढ़ें- Saraikela Breaking : चांडिल में डबल मर्डर से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस…
Ranchi : परिजनों ने खूब किया हंगामा
बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की सूचना मिलने के बाद कई परिजन स्कूल पहुंच गए। इस दौरान परिजनों ने स्कूल परिसर में खूब हंगामा किया। मामले को लेकर परिजन और स्कूल प्रबंधन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद स्कूल परिसर कुछ देर के लिए युद्धस्थल में तब्दील हो गया।