Ranchi : राजधानी रांची से तीन बांग्लादेशी युवती गिरफ्तार, अवैध तरीके से…

Ranch

Ranchi : कुछ दिनों पहले राजधानी रांची के बीचो-बीच एक बार में हुए मर्डर के बाद रांची पुलिस रेस में आ गई है। इसको लेकर इन दिनों रांची पुलिस के द्वारा स्पा, मसाज सेंटर और होटलों में लगातार छापेमारी की जा रही है।

बरियातु इलाके के होटल में छापेमारी

इसी क्रम में राजधानी रांची के बरियातु इलाके में होटल बाली रिजॉर्ट हिल व्यू रोड से तीन बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- Seraikela : साबुन खरीदने निकले युवक का शव नदी में तैरता मिला, हुआ क्या जानें… 

मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सदर, संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि गुप्त रुप से सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी युवती होटल बाली रिसोर्ट बरियातु में अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रुकी हुई है।

फर्जी तरीके से रह रही थी लड़कियां

इस सुचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु एक पुलिस टीम बनाकर छापामारी की गई और वहाँ से चार लड़कियों का रेस्क्यू किया गया है जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच है। सभी का नाम पता पूछने पर पता चला कि इनमें तीन लड़कियां बांग्लादेश की रहने वाली है और फ़र्ज़ी तरीके से आधार कार्ड बनाकर भारत में रह रही हैं।

ये भी पढ़ें- Ramgarh : नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ का डोडा और 3 गए अंदर… 

इस पूरे मामले में मनीषा रॉय नाम की एक लड़की का नाम भी आया है जो कि कलकत्ता कि किसी दलाल के संपर्क में है। वहीं महिला रांची में लड़कियों को लाकर बार में डांस करवाते हैं। इनके पास से कुल चार मोबाईल एवं एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है।

रांची से सौरभ की रिपोर्ट

Share with family and friends: