छठ पर बिहार जाने वालों की बढ़ी भीड़, रांची एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से पटना और दरभंगा के लिए स्पेशल फ्लाइट की मांग की।
Ranchi to Patna Flight Update:
रांची: छठ महापर्व नजदीक आने के साथ ही बिहार जाने वालों की भीड़ तेजी से बढ़ने लगी है। झारखंड से हर साल हजारों लोग छठ पर्व मनाने के लिए अपने गांव और शहरों की ओर लौटते हैं। ट्रेनें पहले से ही फुल चल रही हैं, वहीं हवाई यात्रा के लिए रांची एयरपोर्ट से पटना की सिर्फ एक नियमित उड़ान ही संचालित हो रही है।
इस स्थिति को देखते हुए रांची एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें विशेष रूप से छठ पर्व का हवाला देते हुए पटना, दरभंगा और गया के लिए अतिरिक्त स्पेशल उड़ानें शुरू करने की मांग की गई है।
Key Highlights:
रांची एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी ने नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र
छठ पर्व पर पटना, दरभंगा और गया के लिए स्पेशल फ्लाइट शुरू करने की मांग
रांची से पटना की एकमात्र नियमित उड़ान की 90% टिकटें हो चुकीं बुक
एयर किराया बढ़ा – सामान्य 3000 से अब 4000–6000 रुपये तक
बिहार जाने वाली ट्रेनें फुल, एयर रूट पर भी बढ़ा दबाव
Ranchi to Patna Flight Update:
एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख सदस्य अजय मारु ने बताया कि बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए कम से कम एक अतिरिक्त फ्लाइट जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर साल छठ पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, ऐसे में स्पेशल उड़ान सेवा यात्रियों के लिए राहत साबित होगी।
वहीं, दृष्टि ट्रैवल्स के संचालक शैलेश अग्रवाल ने बताया कि रांची से पटना जाने के लिए हर दिन कम से कम 50 लोग पूछताछ कर रहे हैं। रांची से पटना की मौजूदा फ्लाइट की 90 प्रतिशत टिकटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।
Ranchi to Patna Flight Update:
उन्होंने बताया कि छठ के आसपास हवाई किराया 4000 से 6000 रुपये के बीच पहुंच गया है, जबकि सामान्य दिनों में यही किराया करीब 3000 रुपये रहता है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलती है, तो छठ पर्व के पहले पटना और दरभंगा के लिए स्पेशल फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं।
Highlights